1.टेटियाबंबर की खबरें :-
धरना की सफलता को लेकर क्षेत्र का दौरा मुंगेर . भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में आगामी 14 मार्च को होने वाले जनता दल यूनाइटेड का राज्य स्तरीय धरना की सफलता को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने बुधवार को हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने लखन लाल चौरसिया के […]
धरना की सफलता को लेकर क्षेत्र का दौरा मुंगेर . भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में आगामी 14 मार्च को होने वाले जनता दल यूनाइटेड का राज्य स्तरीय धरना की सफलता को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने बुधवार को हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने लखन लाल चौरसिया के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि खड़गपुर में जिला परिषद द्वारा बस स्टैंड की बंदोबस्ती करने पर कमिश्नर व जिलाधिकारी से बात रोक लगाने की मांग की जायेगी. उन्होंने बस स्टैंड में शौचालय रहने के बावजूद चालू नहीं रहने पर चिंता व्यक्त किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ विदेशी प्रसाद, राजेश दास, मनोज कुमार रघु, मो जावेद मुन्ना, गोरेलाल मंडल, सुजीत कुमार मुन्ना मौजूद थे. रोराडीह एक गोल से विजयी टेटियाबंबर . खड़गपुर के परमानंदपुर मैदान में बुधवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मुकाबला परमानंदपुर एवं रारोडीह के बीच खेला गया. रारोडीह के पंकज मुर्मू ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल दागा. खेल समाप्त होने तक परमानंदपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी और रारोडीह की टीम एक गोल से विजयी हो गयी. मौके पर मुखिया संजय राम, पंचायत समिति सदस्य हरिनंदन यादव सहित दर्शक उपस्थित थे.