डाककर्मियों का हड़ताल जारी, गांव में चिट्ठी नहीं बांट रहे डाकिया

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे ग्रामीण डाक सेवक संघ के सदस्य प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. हड़ताल के कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्र में डाक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है और गांव में डाकिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 6:03 PM

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे ग्रामीण डाक सेवक संघ के सदस्य प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. हड़ताल के कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्र में डाक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है और गांव में डाकिया डाक लेकर नहीं जा रहे. जिसके कारण आम लोगों के महत्वपूर्ण पत्र, मनी ऑर्डर, स्पीड पोस्ट, पार्सल उन्हें नहीं मिल रहे. डाककर्मियों ने अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ की है. बुधवार को प्रधान डाकघर के समक्ष हड़ताली कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी एकता को प्रदर्शित किया. जिसकी अगुआई संघ के सचिव मुरली मनोहर, अध्यक्ष रवि भूषण कर रहे थे. इस मौके पर आयोजित धरना में सुधीर कुमार, राजकुमार यादव, अर्जुन यादव, पीयूष कुमार, ज्ञानदेव पाठक, सुबोध भारती, अजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. इधर बरियारपुर में हड़ताली कर्मचारियों ने स्टेशन रोड स्थित डाकघर के सामने धरना दिया और अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष रवि भूषण कर रहे थे. मौके पर अरुण कुमार मंडल, संतोष कुमार शर्मा, रवींद्र कुमार, वीणा प्रसाद सिंह, रामवरण राम, रंजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version