अवैध राशि वसूली के विरोध में ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन
फोटो संख्या : 5 फोटो कैप्सन : विरोध प्रदर्शन करते ऑटो चालक व मालिक प्रतिनिधि , धरहरा जमालपुर ऑटो स्टैंड प्रबंधन द्वारा अवैध ढंग से ऑटो चालक से राशि वसूली किये जाने के विरोध में चालकों ने बुधवार को जमालपुर-दशरथपुर पथ पर वाहन लगा कर प्रदर्शन किया. जिससे जमालपुर-दशरथपुर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों […]
फोटो संख्या : 5 फोटो कैप्सन : विरोध प्रदर्शन करते ऑटो चालक व मालिक प्रतिनिधि , धरहरा जमालपुर ऑटो स्टैंड प्रबंधन द्वारा अवैध ढंग से ऑटो चालक से राशि वसूली किये जाने के विरोध में चालकों ने बुधवार को जमालपुर-दशरथपुर पथ पर वाहन लगा कर प्रदर्शन किया. जिससे जमालपुर-दशरथपुर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऑटो मालिक व चालकों ने जमालपुर-दशरथपुर मार्ग में विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमलोगों से प्रत्येक ट्रिप पर 8 रुपये कमीशन एवं 60 रुपया पार्किंग चार्ज वसूला जाता है. जीतेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुबोध कुमार, रामदेव, अंगद, पंकज, विमल, मनोहर, अमित, शैलेंद्र, बिहारी सहित अन्य ने कहा कि हमलोग पार्किंग चार्ज देने के लिए तैयार हैं. लेकिन प्रत्येक ट्रिप 8 रुपये वसूला जाता है जो कहीं से उचित नहीं है. उन लोगों का कहना है कि चार पहिया वाहन से पार्किंग चार्ज के रूप में 50 रुपये लिया जाता है और तीन पहिया वाहन से 60 रुपये. यदि कमीशन खोरी बंद नहीं किया गया तो हमलोग आंदोलन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. वहीं यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.