मुंगेर जिला जदयू का होगा पुनर्गठन

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिला जदयू का पुनर्गठन किया जायेगा तथा नये लोगों को नयी जिम्मेदारी के साथ संगठन में जोड़ा जायेगा. जबकि पार्टी विरोधी काम करने वाले पदाधिकारियों को हटाया जायेगा. यह जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. जियाउर रहमान ने दी. उन्होंने कहा है कि 16 मार्च तक पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिला जदयू का पुनर्गठन किया जायेगा तथा नये लोगों को नयी जिम्मेदारी के साथ संगठन में जोड़ा जायेगा. जबकि पार्टी विरोधी काम करने वाले पदाधिकारियों को हटाया जायेगा. यह जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. जियाउर रहमान ने दी. उन्होंने कहा है कि 16 मार्च तक पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के साथ गद्देदारी करने वाले पार्टी पदाधिकारियों को जहां बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. वहीं वर्तमान राजनीति परिप्रेक्ष्य में जो पार्टी पदाधिकारी जीतन राम मांझी के साथ गये हैं. उन्हें भी पदच्युत किया जायेगा. नयी कमेटी में पार्टी के कार्यकर्ताओं को नयी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. ताकि संगठन मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा को ध्यान में रख कर पुनर्गठन की रणनीति बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष तौर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है. शनिवार 14 मार्च को पार्टी के राज्यव्यापी उपवास कार्यक्रम के बाद इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता प्रीतम सिंह व राजीव नयन मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version