नौ दिवसीय महायज्ञ शुभारंभ

संग्रामपुर. रामपुर पंचायत अंतर्गत नहर मोड़ पर अवस्थित पर्यटक भवन परिसर में नौ दिवसीय शिवचर्चा सह मानस ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. अयोध्या से पधारे कथावाचक शत्रुधन दास जी ने कहा कि भगवान शिव के अनेकों अवतार हैं. शिव और राम चर्चा किन्हीं की थी, दोनों ही भगवान प्रसन्न होते हैं. इसलिए शिव चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 10:03 PM

संग्रामपुर. रामपुर पंचायत अंतर्गत नहर मोड़ पर अवस्थित पर्यटक भवन परिसर में नौ दिवसीय शिवचर्चा सह मानस ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. अयोध्या से पधारे कथावाचक शत्रुधन दास जी ने कहा कि भगवान शिव के अनेकों अवतार हैं. शिव और राम चर्चा किन्हीं की थी, दोनों ही भगवान प्रसन्न होते हैं. इसलिए शिव चर्चा और राम की चर्चा में कोई फर्क नहीं है. कहा गया है जो शिव के भक्त नहीं हैं वे राम की भक्ति के अधिकारी नहीं हो सकते. कथावाचक ने कहा कि मानस भारद्वाज एक बार याज्ञवल्य जी से भगवान राम की कथा की जानकारी ले रहे थे. लेकिन याज्ञवल्य जी उन्हें शिव की कथा सुना कर परीक्षा ले रहे थे. उन्होंने कहा कि जिन्हें शिव की कथा अच्छी लगती है वे ही भगवान राम के सच्चे भक्त और कथा श्रवण के अधिकारी हो सकते हैं. ऐसे में मनुष्य चाहे राम की कथा सुनें या शिव की चर्चा दोनों की भक्ति का समान रूप से प्राप्त होती है. शिवचर्चा महायज्ञ में पंडित नरेश झा, मुन्ना, सीमा, पूर्व मुखिया सह अध्यक्ष अभिराम चौधरी, सुबोध नारायण सिंह एवं समस्त शिष्य परिवार मौजूद थे. अंतिम दिन एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस संग्रामपुर. पैक्स चुनाव की नाम वापसी की अंतिम तिथि पर दीदारगंज पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए डाले गये दो नामांकन में से एक प्रत्याशी वीणा देवी द्वारा नाम वापस ले लिया गया. इस तरह दीदारगंज पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए एं, सदस्य के लिए 15 एवं बलिया से सदस्य पद के लिए 7 तथा बढ़ौनिया से सदस्य के लिए 9 प्रत्याशी मैदान में रह गये. जिनके बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version