जनता दरबार: कहीं राशन नहीं मिला,तो कहीं पोषाहार

मुंगेर: समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. जनता दरबार में ज्यादातर मामले जमीनी विवाद से संबंधित थे. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता, सेविका, सहायिका चयन में धांधली, इंदिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 10:16 AM
मुंगेर: समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. जनता दरबार में ज्यादातर मामले जमीनी विवाद से संबंधित थे. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता, सेविका, सहायिका चयन में धांधली, इंदिरा आवास, वृद्धा व विधवा पेंशन से संबंधित मामले भी आये.
सदर प्रखंड के महुली पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 130 पर अवैध तरीके से सेविका चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी खुशबू सिंह ने ज्ञापन सौंपा. उसने कहा कि वह पोषक क्षेत्र की महिला है. सीडीपीओ ने गलत तरीके से सेविका पद पर सोनी देवी का चयन किया है. उसका पति भी आर्मी में हवलदार पद पर पदस्थापित है जो पोषक क्षेत्र के बाहर की है. इसलिए चयन प्रक्रिया को रद्द किया जाय.
केस स्टडी : 1
बंद है पोषाहार, नहीं मिल रहा वेतन
बरियारपुर प्रखंड के हरिजन कल्याणटोला मुसहरी निवासी आंगनबाड़ी सेविका प्रीति कुमारी ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी कि उन्हें न तो पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है और न ही वेतन. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या पर 12 अगस्त 2014 से अबतक पोषाहार की राशि नहीं दी जा रही है. न ही 14 माह से उन्हें वेतन ही मिला है. उन्होंने इस मामले को लेकर तीन बार जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन भी दिया. किंतु आजतक कार्रवाई नहीं हुई.
केस स्टडी : 2
नहीं मिला अबतक राशन कार्ड
तारापुर प्रखंड के माणिकपुर कमरगामा निवासी मिथिलेश ठाकुर ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि सूची में नाम रहने के बावजूद भी उन्हें अबतक राशन कार्ड नहीं मिला है. पूर्व में किये गये सामाजिक व आर्थिक जनगणना सूची में उनका व उनके परिवार का नाम अंकित है. कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर भी लगाया. किंतु आजतक उन्हें राशन कार्ड नहीं उपलब्ध कराया गया.
केस स्टडी : 3
जान से मारने की दी जा रही धमकी
वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चंडी स्थान निवासी विश्वजीत राय ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. एडीजे द्वितीय के न्यायालय में लंबित वाद संख्या 36/15 के अभियुक्त उन्हें बार-बार केस उठाने व जान से मारने की धमकी देते हैं. समय रहते यदि उस पर कार्रवाई नहीं की गयी तो वह कुछ भी कर सकता है.
केस स्टडी : 4
जजर्र मंदिर से श्रद्धालुओं को खतरा
कोतवाली थाना परिसर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी संतोष कुमार झा ने जजर्र मंदिर मरम्मती के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाया है. उन्होंने बताया कि मंदिर अत्यंत जजर्र अवस्था में है. किसी भी समय मंदिर के गिरने की संभावना बनी हुई है. जिससे मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को खतरा बना हुआ है.
केस स्टडी : 5
नहीं मिल रहा जमीन का परचा
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी मो. शमीम ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि उन्हें जमीन का परचा नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगभग सौ साल से उनके पूर्वज खपरा-पोस के मकान में रह रहे हैं. आज भी वे लोग जमीन का मार्फती रशीद कटा रहे हैं. गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने के बावजूद आजतक उन्हें जमीन का परचा नहीं मिला है.
केस स्टडी : 6
डीपीओ साहब नहीं कर रहे सुनवाई
बरियारपुर प्रखंड के हरिजन कल्याण टोला मुसहरी निवासी सत्य प्रभा ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि डीपीओ साहब मामले की सुनवाई करने में देरी कर रहे हैं. जबकि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 81 पर किये गये गलत तरीके से बहाली की सारी जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. किंतु डीपीओ साहब आदेश पारित करने की तिथि को जान-बूझ कर बढ़ाते जा रहे हैं. इसलिए कृपया करके इसकी जांच कर सही प्रतिभागी का चयन किया जाय ताकि सही अभ्यर्थी को न्याय मिल सके.

Next Article

Exit mobile version