गोलीबारी की झूठी कहानी रचने वाला शिक्षक गिरफ्तार
प्रतिनिधि , असरगंज पनसांय -बेरांय मार्ग पर गोली-बारी की झूठी कहानी रचने वाले मध्य विद्यालय बदरखा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे शनिवार को मुंगेर मंडल कारा भेज दिया गया. जबकि इस झूठे कहानी में पकड़े गये खड़गपुर थाना क्षेत्र के लोहची निवासी कुंदन यादव एवं दीपक को […]
प्रतिनिधि , असरगंज पनसांय -बेरांय मार्ग पर गोली-बारी की झूठी कहानी रचने वाले मध्य विद्यालय बदरखा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे शनिवार को मुंगेर मंडल कारा भेज दिया गया. जबकि इस झूठे कहानी में पकड़े गये खड़गपुर थाना क्षेत्र के लोहची निवासी कुंदन यादव एवं दीपक को पुलिस ने मुक्त कर दिया. विदित हो कि बेरांय गांव के भुतला पुल के समीप सुरेंद्र यादव व उसके सहयोगियों ने कुंदन और दीपक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. उसने कहा था कि इन दानों युवकों ने उस पर जान मारने की नियत से गोलीबारी की. जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो मामला अलग ही निकला. पकड़े गये कुंदन ने असरगंज पुलिस को बताया कि वह अपने ससुराल दुलहर गांव अपने साथी दीपक के साथ जा रहा था. बेरांय पुल के समीप सुरेंद्र यादव से भेंट हो गयी. जिससे उसका दो साल से दुश्मनी चल रही थी. मुझे देखते ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट किया और मेरा मोटर साइकिल भी गड्ढ़े में गिरा दिया. जब हमलोग जान बचाने के लिए भागने लगे तो उसने चोर-चोर का हल्ला किया तथा ग्रामीण ने हम दोनों को पकड़ लिया. मौके पर पुलिस पहुंच गयी तभी मेरी जान बच पायी. इधर जब प्रधानाध्यापक प्राथमिकी दर्ज कराने असरगंज थाना पहुंचे तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कुंदन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसमें सुरेंद्र यादव के अलावे मनोज यादव सहित चार लोगों को नामजद एवं दस अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने प्रधानाध्यापक को जेल भेज दिया. जबकि दोनों युवकों को छोड़ दिया. इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है.