जीवन बीमा अभिकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

16 से अभिकर्ता जायेंगे भूख हड़ताल पर, नव व्यवसाय का करेंगे बहिष्कारफोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे एलआइसी अभिकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरजीवन बीमा अभिकर्ता संघ द्वारा चल रहे राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत मुंगेर, जमालपुर एवं हवेली खड़गपुर शाखाओं में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया. उसकी अध्यक्षता मनमोहन कृष्ण सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 10:03 PM

16 से अभिकर्ता जायेंगे भूख हड़ताल पर, नव व्यवसाय का करेंगे बहिष्कारफोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे एलआइसी अभिकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरजीवन बीमा अभिकर्ता संघ द्वारा चल रहे राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत मुंगेर, जमालपुर एवं हवेली खड़गपुर शाखाओं में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया. उसकी अध्यक्षता मनमोहन कृष्ण सिन्हा ने की. अभिकर्ताओं ने दिन भर अपने आप को विभागीय कार्यों से अलग रखा. नेतृत्व सचिव जय किशोर संतोष कर रहे थे. अभिकर्ता अपनी मांगों को लेकर जम कर नारेबाजी कर रहे थे. एलआइसी चेयरमैन होश में आओ, सेक्शन 44 पुनर्बहाल करो, सर्विस टैक्स वापस लो, पॉलिसी धारकों को मिलने वाले बोनस में वृद्धि करो, प्रबंधन द्वारा फिजूलखर्ची बंद करो सहित अन्य नारे लगा कर अभिकर्ता अपनी आवाजें बुलंद कर रहे थे. संघ के सचिव ने कहा कि अभिकर्ताओं का यह आंदोलन अब मुकाम पर पहुंच कर ही दम लेगी. जब तक संघ की मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 16- 21 मार्च तक सभी शाखाओं पर अभिकर्ता भूख हड़ताल पर बैठेंगे. साथ ही इस अवधि में अभिकर्ता नव व्यवसाय का पूर्णत: बहिष्कार करेंगे. मौके पर दिव्यमूर्ति, युगल किशोर, रजनीश, संजय कुमार, राकेश कुमार, विकास कुमार, गणेश पोद्दार, मनोज तिवारी, किशोर यादव, उत्तम घोष, रविंद्र विद्यार्थी, राजेश सिन्हा, विजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, समीर कुमार, संजय रजक, सुमन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version