आशीर्वाद कप पर एसएससी शीतलपुर का कब्जा

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेरसदर प्रखंड के बाल्मिकी मैदान शीतलपुर में शनिवार को आशीर्वाद मल्टी जिम के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें एसएससी शीतलपुर ने 1 गोल से इलेवन स्टार जमालपुर को हरा कर आशीर्वाद कप पर कब्जा जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेरसदर प्रखंड के बाल्मिकी मैदान शीतलपुर में शनिवार को आशीर्वाद मल्टी जिम के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें एसएससी शीतलपुर ने 1 गोल से इलेवन स्टार जमालपुर को हरा कर आशीर्वाद कप पर कब्जा जमा लिया. जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, प्रभाकर मिश्रा, मनोज कुमार अरुण, अरुण कुमार अरुण ने मैदान जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. पहला मैच एसएससी शीतलपुर बनाम लक्ष्मी स्पोर्टिंग क्लब इटहरी के बीच हुआ. जिसमें शीतलपुर 1-0 से विजयी रहा. रमण कुमार ने टीम की ओर से गोल किया. दूसरा मैच इलेवन स्टार जमालपुर एवं स्पोटिंग क्लब फुलका के बीच खेला गया. जिसमें जमालपुर 2-0 से विजयी रहा. टीम की ओर से मिथुन कुमार एवं मुरारी कुमार ने गोल किया. फाइनल मुकाबला एसएससी शीतलपुर बनाम इलेवन स्टार जमालपुर के बीच खेला गया. दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल करने में सफलता प्राप्त नहीं कर सकी. मध्यांतर के बाद खेल प्रारंभ होते ही शीतलपुर के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. टीम के भवेश कुमार सिंह ने गोल कर टीम को 1-0 से विजयी बना दिया. अतिथियों द्वारा आशीर्वाद ग्रुप की ओर से खोले गये आशीर्वाद स्पोर्टिंग एथलेटिक्स क्लब का भी उद्घाटन किया गया. जबकि चारों टीमों के खिलाडि़यों को आशीर्वाद ग्रुप की ओर से फुटबॉल किट देकर पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version