कुष्ठ उन्मूलन पर सेमिनार आयोजित

कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के गतिविधियों की दी जानकारी फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : सेमिनार में उपस्थित चिकित्सक प्रतिनिधि, जमालपुरजिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में शनिवार को बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान में कुष्ठ उन्मूलन के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए. जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 10:03 PM

कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के गतिविधियों की दी जानकारी फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : सेमिनार में उपस्थित चिकित्सक प्रतिनिधि, जमालपुरजिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में शनिवार को बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान में कुष्ठ उन्मूलन के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए. जिला कुष्ठ निवारण विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता प्रभारी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ केएम पूर्वे ने की.डॉ पूर्वे ने राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समय पर पहचान हो जाने के बाद कुष्ठ रोग का इलाज संभव है. इसके रोगियों की जांच नि:शुल्क करने की व्यवस्था की गयी. किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल में संदिग्ध मरीज अपनी जांच करा सकते हैं. जांचोपरांत कुष्ठ की रोगियों को सरकारी अस्पतालों में फ्री दवाइयां भी दी जाती है, जिसके नियमित सेवन से आरंभिक काल में इस बीमारी से आराम संभव है. उन्होंने इसके लक्षण तथा उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी. साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इस रोग के प्रति लोगों की जागरूकता के प्रयास के लिए भी प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने को कहा. मौके पर सीडीपीओ पद्मजा जयश्री, महिला पर्यवेक्षिका कुक्कु कुमारी, जिला कुष्ठ कार्यालय के ओम प्रकाश विश्वकर्मा, भरत किशोर प्रसाद, प्रदीप दास तथा कंचन शर्मा सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version