सराहनीय : परिणय सूत्र में बंधे अंतरजातीय युगल

अंतरजातीय अंतरधर्मीय संस्था का 18 वां स्थापना दिवस समारोह फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं एसपी वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , मुंगेरअखिल भारतीय अंतरजातीय अंतरधर्मीय संस्था का 18 वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को तोपखाना बाजार में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:03 PM

अंतरजातीय अंतरधर्मीय संस्था का 18 वां स्थापना दिवस समारोह फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं एसपी वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , मुंगेरअखिल भारतीय अंतरजातीय अंतरधर्मीय संस्था का 18 वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को तोपखाना बाजार में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.जिलाधिकारी ने कहा कि अंतरजातीय विवाह से ही जात-पात की दीवार तोड़ी जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहन राशि भी देती है. अबतक इससे संबंधित कुल आठ आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. ऐसे अन्य युगल जिन्होंने अंतरजातीय विवाह किये हों वे लोग भी बीडीओ से प्रमाणित करवा कर शीघ्र आवेदन दें. उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों को 31 मार्च तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. एसपी ने कहा कि पूरा बिहार जातियता में डूबा हुआ है. लेकिन दूसरे प्रदेश में जाने पर तो सभी बिहारी ही कहलाते हैं. इसलिए जातियता का भाव मन में कभी नहीं रखना चाहिए. मौके पर एएसपी संजय कुमार सिंह, संस्था के संयोजक नरेश कुमार गुप्ता, संजय केसरी, दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version