बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा संपन्न, 23032 परीक्षार्थी शामिल
प्रतिनिधि , मुंगेर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को जिले के लगभग सौ केंद्रों पर आयोजित की गयी. जिसमें कुल 23 हजार 32 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जिसमें 19,065 महिला व 3,967 पुरुष शामिल थे. बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में पंचायत लोक शिक्षा […]
प्रतिनिधि , मुंगेर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को जिले के लगभग सौ केंद्रों पर आयोजित की गयी. जिसमें कुल 23 हजार 32 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जिसमें 19,065 महिला व 3,967 पुरुष शामिल थे. बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में पंचायत लोक शिक्षा केंद्र में पढ़ रहे शिशुक्षु नवसाक्षर एवं स्कूल ड्रॉप आउट वयस्क शामिल हुए. उत्तीर्ण नवसाक्षरों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र दिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक देवानंद यादव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रेखा रानी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का मुआयना किया. परीक्षा के सफल संचालन में रघुवीर प्रसाद सिंह, मो. वसीम उद्दीन की भूमिका सराहनीय रही.