शैक्षणिक सत्र के समापन पर विज्ञान व कला प्रदर्शनी
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : छात्रों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी रिमोट से बल्ब जलाया, हवा से किया बिजली उत्पादनप्रतिनिधि, बरियारपुर ख्रीस्त राजा विद्यालय विजयनगर में शैक्षणिक सत्र 2014-15 के समापन पर सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान, कला व पाक प्रदर्शनी लगाया गया. उद्घाटन विद्यालय के फादर राकेश रोशन एवं प्रधानाचार्य सिस्टर वंदिता ने संयुक्त […]
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : छात्रों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी रिमोट से बल्ब जलाया, हवा से किया बिजली उत्पादनप्रतिनिधि, बरियारपुर ख्रीस्त राजा विद्यालय विजयनगर में शैक्षणिक सत्र 2014-15 के समापन पर सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान, कला व पाक प्रदर्शनी लगाया गया. उद्घाटन विद्यालय के फादर राकेश रोशन एवं प्रधानाचार्य सिस्टर वंदिता ने संयुक्त रूप से किया. फादर राकेश रोशन ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2014-15 का समापन हो रहा है. विद्यालय में अवकाश घोषित होने के पूर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया. ताकि बच्चों में शिक्षा व कला के प्रति जागरूक ता आ सके. बच्चों द्वारा हस्त कला, विज्ञान कला आदि प्रदर्शित की गयी. छात्र अर्पित ने बिना तार के रिमोट द्वारा बल्व को जलाना एवं हवा के माध्यम से बिजली उत्पादन का प्रदर्शन किया. इसके अलावा मेट्रो रेल, पनबिजली उत्पादन का प्रदर्शन सराहनीय रहा. स्वच्छ भवन का निर्माण का मॉडल प्रदर्शित कर जागरूकता फैलायी गयी. बालिकाओं ने पाक कला के अंतर्गत गोलगप्पा स्टॉल, झाल मूढ़ी, पकौड़ा स्टॉल, इडली आदि स्टॉल लगाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर सोनी, कोलिना, सुनील, अभय, जय स्मिता, रीतेश की भूमिका सराहनीय रही.