हत्यारोपी बनाये जाने के विरोध में जाम
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रभाष यादव हत्याकांड में अरविंद यादव और उनके परिजनों को अभियुक्त बनाये जाने के विरोध में सोमवार को खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य पथ को बहिरा गांव के समीप जाम कर दिया. जाम लगभग एक घंटे तक रही. इससे यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. विदित हो कि 13 मार्च को विरजपुर गांव निवासी प्रभाष यादव […]
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रभाष यादव हत्याकांड में अरविंद यादव और उनके परिजनों को अभियुक्त बनाये जाने के विरोध में सोमवार को खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य पथ को बहिरा गांव के समीप जाम कर दिया. जाम लगभग एक घंटे तक रही. इससे यातायात व्यवस्था ठप हो गयी. विदित हो कि 13 मार्च को विरजपुर गांव निवासी प्रभाष यादव की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. उसकी पत्नी ने अपने मायके बहिरा गांव निवासी अरविंद यादव व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करायी है. अरविंद यादव के समर्थन में बहिरा गांव के ग्रामीणों ने खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को बहिरा हनुमान मंदिर के समीप जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि बेवजह अरविंद व अन्य लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस हत्या के इस मामले से इन लोगों का नाम हटाये. जाम की सूचना मिलते ही शामपुर सहायक थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों में निजी विवाद चल रहा है. जिसे हत्या से जोड़ कर सभी को फंसाने का साजिश की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को वरीय अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. तब ग्रामीणों ने जाम को हटाया और यातायात व्यवस्था बहाल हो पायी.