नगर निगम के 45 वार्डों में लगेगी 20-20 स्ट्रीट लाइट

प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम के 45 वार्डों को रोशनी से चकाचौंध करने के लिए 20-20 स्ट्रीट लाइट लगाने की कवायद प्रारंभ कर दी गयी है. इससे पूरा शहर रात में दुधिया रोशनी से सराबोर होगा. नगर निगम की महापौर कुमकुम देवी ने बताया कि स्ट्रीट लाइट के लिए राशि का आवंटन हो चुका है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम के 45 वार्डों को रोशनी से चकाचौंध करने के लिए 20-20 स्ट्रीट लाइट लगाने की कवायद प्रारंभ कर दी गयी है. इससे पूरा शहर रात में दुधिया रोशनी से सराबोर होगा. नगर निगम की महापौर कुमकुम देवी ने बताया कि स्ट्रीट लाइट के लिए राशि का आवंटन हो चुका है और दो माह के अंदर निगम के 45 वार्डों में 20-20 स्ट्रीट लाइट लगायी जानी है. इसके लिए अलग से पोल व लाइट की व्यवस्था की गयी है. इसे नये सिरे से गाड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक जगहों को प्राथमिकता दी जायेगी. वहीं बुडको पटना द्वारा एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसके तहत शहर में 100 लाइट लगायी जानी है. अर्थात प्रत्येक वार्ड में दो एलइडी लाइट लगेगी. शहर के सभी वार्ड में लाइट की व्यवस्था से शहर जगमग होगा.

Next Article

Exit mobile version