profilePicture

डायवर्सन में ट्रक फंसा, यातायात ठप

फोटो : 200 जाम में फंसे रहे ट्रकट्रक के गड्ढे में फंस जाने के कारण लगा जामसड़क निर्माण के लिए बनाये गये डायवर्सन में फंसा ट्रकप्रतिनिधि, टेटियाबंबर मंगलवार को गंगटा-हवेली खड़गपुर मुख्य पथ बनहरा गांव के समीप डायवर्सन में ट्रक फंस गया. जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था घंटों पूरी तरह ठप रहा. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 10:03 PM

फोटो : 200 जाम में फंसे रहे ट्रकट्रक के गड्ढे में फंस जाने के कारण लगा जामसड़क निर्माण के लिए बनाये गये डायवर्सन में फंसा ट्रकप्रतिनिधि, टेटियाबंबर मंगलवार को गंगटा-हवेली खड़गपुर मुख्य पथ बनहरा गांव के समीप डायवर्सन में ट्रक फंस गया. जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था घंटों पूरी तरह ठप रहा. दोनों ओर लगभग साढ़े तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह गंगटा-हवेली खड़गपुर मुख्य मार्ग बनहरा गांव के समीप डायवर्सन में एक ट्रक फंस गया. यह ट्रक पटना से भाया गंगटा, हवेली खड़गपुर होते हुए भागलपुर जा रही थी. ट्रक फंसने के कारण घंटों यातायात व्यवस्था ठप हो गया. जिसके कारण साढे तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम लगभग 6 घंटे तक लगी रही. जाम के कारण मैट्रिक परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि यात्रा में निकले यात्रियों की दिनचर्या पर भी जाम के कारण ब्रेक लग गया. विदित हो कि गंगटा-खड़गपुर पथ में हो रहे सड़क निर्माण के कारण यह डायवर्सन बनाया गया है. डायवर्सन की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. दस दिनों के अंदर इस तरह का तीसरी बार बड़ी जाम लगा है. अगर डायवर्सन को सही नहीं किया गया तो जाम की समस्या दूर नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version