मॉडल स्टेशन का दीवार टूटने से सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

फोटो : 202टूटी दीवार से असामाजिक तत्वों के प्रवेश की आशंकाप्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन नक्सलियों के टारगेट पर है. सुरक्षा दीवार भी टूटी हुई है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से दीवार की मरम्मती नहीं की जा सकी है. जबकि जीएम एवं डीआरएम ने भी अधिकारियों को दीवार बनाने के कड़े निर्देश दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 10:03 PM

फोटो : 202टूटी दीवार से असामाजिक तत्वों के प्रवेश की आशंकाप्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन नक्सलियों के टारगेट पर है. सुरक्षा दीवार भी टूटी हुई है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से दीवार की मरम्मती नहीं की जा सकी है. जबकि जीएम एवं डीआरएम ने भी अधिकारियों को दीवार बनाने के कड़े निर्देश दिये थे. जानकारी के अनुसार, मॉडल स्टेशन के लोको रोड स्थित रेलवे की सुरक्षा दीवार वर्षों से गिरी है. इस कारण स्टेशन पूरी तरह असुरक्षित है. सुरक्षा दीवार गिरने से स्टेशन पर बेटिकट यात्री, मनचले एवं अपराधी तत्व इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि लोकल यात्री भी इसे गैर कानूनी ढंग से उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं. जबकि स्थानीय लोग इस जगह पर शौच करते हैं. घर का सारा कचरा यहीं पर फेंक देते हैं. सुरक्षा दीवार बनाने को लेकर अधिकारी अभी तक गंभीरता नहीं दिखा सके हैं. एक महीने पहले डीआरएम के आगमन पर यह मुद्दा उठाया गया था. इस पर डीआरएम ने इस सुरक्षा दीवार को अविलंब बनाने का निर्देश दिया था. 11 मार्च को जब जीएम का आगमन हुआ तो यह मुद्दा दुबारा उठाया गया था. उन्होंने भी स्टेशन अधिकारी को दीवार बनाने के निर्देश दिये थे. बावजूद अधिकारी सुरक्षा दीवार बनाने की दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जिससे स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है.

Next Article

Exit mobile version