ईंट भट्ठे पर बमबारी में तीन मजदूर जख्मी
जमुई: बीते रात्रि हथियार से लेस अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के भछियार मुहल्ला से पूरब नदी किनारे स्थित आरपीएम चिमनी ईंट भट्ठा पर बमबारी किया है. अपराधियों के इस घटना में तीन मजदूर घायल हो गये हैं. घटना के संबंध में मजदूरों ने बताया कि बीते सोमवार की रात्रि आधा दर्जन हथियार बंद अपराधी […]
जमुई: बीते रात्रि हथियार से लेस अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के भछियार मुहल्ला से पूरब नदी किनारे स्थित आरपीएम चिमनी ईंट भट्ठा पर बमबारी किया है.
अपराधियों के इस घटना में तीन मजदूर घायल हो गये हैं. घटना के संबंध में मजदूरों ने बताया कि बीते सोमवार की रात्रि आधा दर्जन हथियार बंद अपराधी चिमनी भट्ठा पर पहुंचते ही सर्वप्रथम मालिक को खोज रहा था. मालिक के नहीं रहने पर गाली गलौज करते हुए कहा कि इस चिमनी का मालिक बहुत बड़ा आदमी हो गया है. फोन नहीं उठाता है. उसे बोल देना अनिल तांती का आदमी आया था.
वापस लोटने के दौरान अपराधी एक एक कर लगातार तीन बम ब्लास्ट किया. जिससे वहां कार्यरत तीन मजदूर गोरेलाल मांझी, सिपाही मांझी और बिजली मांझी बम को चोट भी आयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच जानकारी ली और अपराधियों के भागने के दिशा में छापेमारी शुरू किया. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.