19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में आयोजित होगा 35वां प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता

35वां प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर में आयोजित की जायेगी.

प्रतिनिधि, मुंगेर. 35वां प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर में आयोजित की जायेगी. यह प्रतियोगिता विद्या भारती दक्षिण बिहार की प्रांतीय इकाई भारती शिक्षा समिति व शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के तत्वावधान में 24 से 27 सितंबर तक चलेगी. यह जानकारी समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने दी. खेल की सफलता को लेकर शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर में बैठक हुई. इसमें प्रदेश सचिव ने खेल को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि खेलकूद की सभी प्रतियोगिताएं जेएसए मैदान जमालपुर में होगा. वहीं खिलाड़ियों, संरक्षक आचार्यों व अतिथियों के रहने की व्यवस्था सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज मुंगेर में होगी. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में दक्षिण बिहार से करीब 900 लोग शामिल होने जा रहे हैं. इसलिए व्यवस्था में लगे आचार्यों का ध्यान मुख्य रूप से खिलाड़ियों के भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई, स्वच्छता और शौचालय की समुचित व्यवस्था की ओर होना चाहिए. साथ ही इस कार्यक्रम में स्वदेशी वस्तु का उपयोग और प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम की योजना बनाने का उन्होंने निर्देश दिया. बैठक में मुंगेर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, वैदिक गणित के क्षेत्रीय प्रमुख रामचंद्र आर्य, सह प्रमुख वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रांतीय समिति के सदस्य कुंज बिहारी, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका परिसर की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें