विद्यार्थी संदेश यात्रा के रूप में निकाली साइकिल रैली

फोटो संख्या : 28फोटो कैप्सन : रैली को झंडी दिखाते एबीवीपी नेता प्रतिनिधि, मुंगेरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विद्यार्थी संदेश यात्रा के रूप में साइकिल रैली निकाली. मुंगेर कार्यालय शिवनंदन पैलेस से निकलने वाली साइकिल रैली की अगुआई प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य अमरदीप कुमार तथा बलराम कुमार ने की. संयोजन जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 9:04 PM

फोटो संख्या : 28फोटो कैप्सन : रैली को झंडी दिखाते एबीवीपी नेता प्रतिनिधि, मुंगेरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विद्यार्थी संदेश यात्रा के रूप में साइकिल रैली निकाली. मुंगेर कार्यालय शिवनंदन पैलेस से निकलने वाली साइकिल रैली की अगुआई प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य अमरदीप कुमार तथा बलराम कुमार ने की. संयोजन जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम का था. इसका उद्देश्य शिक्षा जगत की दुर्व्यवस्था, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के विरुद्ध आगामी 26 मार्च को पटना में प्रस्तावित विशाल छात्र रैली को सफल बनाने के प्रति जागरूकता फैलाना था. नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यदि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये सुधार नहीं किया जाता है तो इस प्रकार का आंदोलन लगातार जारी रहेगा. इससे पहले साइकिल रैली में बड़ी बाजार, कौड़ा मैदान, शाह जुबेर रोड, पूरबसराय रोड, गांधी चौक होते हुए वापस कार्यालय पहुंचा. इस बीच कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे ” छात्र उठा है अब ललकार, नहीं सहेगा अत्याचार ” तथा ” भागलपुर विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार बंद करो ”. इस मौके पर पुरुषोत्तम कुमार सिन्हा,अभिषेक राज, प्रणव कुमार, बिहारी कुमार, रीतेश, मोनू, सुमित, साजन, आकाश, कृष्ण, मानिक प्रकाश, रक्षित, सचिन, पीयूष राज, सौरव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version