गांव जाकर मजदूरों के लिए संघर्ष करें कार्यकर्ता

मुंगेर: सपा कार्यकर्ताओं की बैठक रामदेव सिंह यादव साइंस कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. बैठक में वर्तमान विधि व्यवस्था व राजनीति में सपाइयों की भूमिका की चर्चा हुई. आगामी 23 मार्च को समाजवादी नेता डॉ लोहिया की 105वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. पप्पू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 10:15 AM
मुंगेर: सपा कार्यकर्ताओं की बैठक रामदेव सिंह यादव साइंस कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. बैठक में वर्तमान विधि व्यवस्था व राजनीति में सपाइयों की भूमिका की चर्चा हुई. आगामी 23 मार्च को समाजवादी नेता डॉ लोहिया की 105वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया.

पप्पू यादव ने कहा कि जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था के कारण आमजन पूरी तरह हलकान है. लूट संस्कृति हावी हो गयी है.

मौकापरस्त लोग राजनीति में हावी है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन और विलय के राजनीतिक परिदृश्य में सपा कार्यकर्ता जनता के हितों के लिए गांव की ओर कूच करें. जिससे संगठन के साथ किसान-मजदूर व आम जन भी लाभान्वित हो सकें. उपाध्यक्ष विद्या किशोर ने कहा कि पहले जिला अवैध हथियार तस्करी के लिए विख्यात था, अब अवैध डिग्री बांटने का प्लेटफार्म भी बन गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. मौके पर सचिव सुरेंद्र महतो, अमर शक्ति, मोहन पंडित, मो आजम, अमित पटेल, अरुण सिंह, सुरेश यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version