जागरूकता के लिए निकली प्रभात फेरी
असरगंज : राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र से प्रभात फेरी निकाली गयी. मध्य विद्यालय मासुमगंज, मध्य विद्यालय अमैया द्वारा प्रभात फेरी निकाली जो पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. बच्चों ने लोगों को स्वच्छ रहने एवं शुद्ध पेयजल का उपयोग […]
असरगंज : राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र से प्रभात फेरी निकाली गयी. मध्य विद्यालय मासुमगंज, मध्य विद्यालय अमैया द्वारा प्रभात फेरी निकाली जो पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. बच्चों ने लोगों को स्वच्छ रहने एवं शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की सलाह दी. अमैया पंचायत की मुखिया नूतन कुमारी की अध्यक्षता में एक आम सभा का भी आयोजन किया गया. मौके पर श्रेया लीड इंडिया के राजीव कुमार, गुलशन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. टीम के सदस्यों ने किया निरीक्षण असरगंज . गुरुवार को प्रखंड के मासुमगंज सीआरसी के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय का निरीक्षण केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वार गठित टीम के सदस्यों ने की. सदस्यों ने जहां मध्याह्न भोजन का जायजा लिया, वहीं स्टॉक रजिस्टर, भवन की स्थिति, बच्चों के गुणवत्ता शिक्षा का भी जांच किया. टीम में डॉ आरके जायसवाल सहित अन्य शामिल थे. बिजली की आंख-मिचौनी प्रारंभ असरगंज . प्रखंड में गर्मी बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी. शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है. जब बिजली रहती है तो लो भोलटेज रहता है. बिजली की लचर स्थिति के कारण जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं किसानों को पटवन करने में काफी परेशानी हो रही है.