लूप लाइन पर जारी है ट्रेनों का विलंब परिचालन
फोटो संख्या : 13 – फोटो कैप्सन : पूछताछ कार्यालय पर यात्रियों की भीड़जमालपुर. मालदह रेल मंडल के साहेबगंज लूप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन विलंब से जारी है. सबसे अधिक प्रभावित पश्चिम से आने वाली ट्रेनों की है. आलम यह है कि कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से चौबीस घंटे विलंब से चल कर […]
फोटो संख्या : 13 – फोटो कैप्सन : पूछताछ कार्यालय पर यात्रियों की भीड़जमालपुर. मालदह रेल मंडल के साहेबगंज लूप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन विलंब से जारी है. सबसे अधिक प्रभावित पश्चिम से आने वाली ट्रेनों की है. आलम यह है कि कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से चौबीस घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंच रही है. दिल्ली की ओर से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस तथा ब्रह्मपुत्र मेल काफी प्रभावित है. पिछले चार दिनों से इसका परिचालन अनिश्चित बना हुआ है. इसके कारण पूछताछ कार्यालय के बाहर रेल यात्रियों की भीड़ लगी हुई रहती है.तिथि विक्रमशिला एक्स. ब्रह्मपुत्र मेल19 मार्च 10 घंटे 4 घंटे18 मार्च 11 घंटे 7 घंटे17 मार्च 7 घंटे 7 घंटे16 मार्च 13 घंटे 10 घंटे डाउन ट्रेन विलंबहोली स्पेशल एक्स 25 घंटे गरीब रथ एक्स 9 घंटेफरक्का एक्स. 3 घंटेनई दिल्ली साप्ताहिक एक्स 7 घंटेअमरनाथ एक्स 5 घंटे अप ट्रेन विलंबहावड़ा सुपर एक्स 2 घंटेब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटेअजमेर शरीफ एक्स 1 घंटागरीब रथ एक्स 10 घंटे