मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन नौ निष्कासित
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : परीक्षा देते परीक्षार्थी प्रतिनिधि, मुंगेरबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को जहां मुंगेर के मॉडल उच्च विद्यालय केंद्र से दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. वहीं खड़गपुर में नौ परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. मुंगेर जिले में गुरुवार को माध्यमिक परीक्षा […]
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : परीक्षा देते परीक्षार्थी प्रतिनिधि, मुंगेरबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को जहां मुंगेर के मॉडल उच्च विद्यालय केंद्र से दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. वहीं खड़गपुर में नौ परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. मुंगेर जिले में गुरुवार को माध्यमिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मॉडल इंटर उच्च विद्यालय केंद्र पर आज भी दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया जो दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था. दोनों परीक्षार्थी बरियारपुर का रहने वाला है. इधर खड़गपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रथम पाली में पांच परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में चार परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़ा. जिसे केंद्राधीक्षक ने निष्कासित कर दिया. जमालपुर के एनसी घोष बालिका प्लस टू विद्यालय में गुरुवार को विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 812 परीक्षार्थी शामिल हुई. केंद्राधीक्षक वीणा कुमारी ने बताया कि पहली पाली में कुल 499 में से 481 परीक्षार्थी तो दूसरी पाली में कुल 334 में से 331 परीक्षार्थी उपस्थित हुई. इस बीच बीपीआरओ अरविंद कुमार गौतम वहां दंडाधिकारी के रूप में तैनात दिखे.