नकल कराते तीन धराये

अरेराज : अनुमंडल की चारों परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुई. चारों परीक्षा केंद्र पर 5257 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. एसडीओ एस एस पांडेय व डीसीएलआर मदन कुमार ने सोमेश्वर उच्च विद्यालय व संस्कृत उच्च विद्यालय के परीक्षा का निरीक्षण किया. वहीं एसडीओ पांडेय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 3:40 AM
अरेराज : अनुमंडल की चारों परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा गुरुवार को संपन्न हुई. चारों परीक्षा केंद्र पर 5257 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. एसडीओ एस एस पांडेय व डीसीएलआर मदन कुमार ने सोमेश्वर उच्च विद्यालय व संस्कृत उच्च विद्यालय के परीक्षा का निरीक्षण किया.
वहीं एसडीओ पांडेय ने परीक्षा में नकल करने वाले परीक्षार्थी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं ओपी पुलिस द्वारा परीक्षा केंद्र पर नकल कराने के प्रयास में बैरिया थाना के जितेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया. जिसके दो हजार की राशि दंड जमा करने पर छोड़ दिया गया. चकिया.
मैट्रिक परीक्षा तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही. अनुमंडल मुख्यालय स्थित पांचों केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित हो रही है. इसमें एसआर एपी कॉलेज, बी एएपी, जीएलएस उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय बालक, एम एस बी एस सभी केंद्रों पर प्रशासन चौकन्ना रहा. वहीं प्रथम पाली में अनुमंडल पदाधिकारी चित्रगुप्त कुमार ने केंद्र निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय बालक परीक्षा केंद्र से कदाचार के उद्देश्य से दीवार फांदते दो युवकों को पकड़ कर पुलिस हिरासत में दे दिया.

Next Article

Exit mobile version