15. टेटियाबंबर की खबरें :-

स्वास्थ्य उपकेंद्र चालू कराने की मांग टेटियाबंबर. पिछले एक वर्ष स्वास्थ्य उप केंद्र देवघरा बंद है. इस कारण पोषक क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. नोनाजी पंचायत के मुखिया गणेश यादव, भाजपा के युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार बिंद सहित अन्य ग्रामीणों ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 9:03 PM

स्वास्थ्य उपकेंद्र चालू कराने की मांग टेटियाबंबर. पिछले एक वर्ष स्वास्थ्य उप केंद्र देवघरा बंद है. इस कारण पोषक क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. नोनाजी पंचायत के मुखिया गणेश यादव, भाजपा के युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार बिंद सहित अन्य ग्रामीणों ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर बंद पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र को चालू कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सा पदाधिकारी के सह पर एएनएम द्वारा ड्यूटी नहीं किया जाता है और मुफ्त में वेतन उठा रहे है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर अविलंब स्वास्थ्य उपकेंद्र चालू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा. चिकित्सा पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उपकेंद्र का भवन जर्जर है. कभी भी दुर्घटना हो सकती है. एएनएम द्वारा टीकाकारण अभियान चलाया जाता है. जब्त किये गये तीन वाहन, थाना पहुंचे दो टेटियाबंबर. वाणिज्य पदाधिकारी सह निरीक्षक पदाधिकारी राजीव कुमार ने हवेली खड़गपुर मुख्य बाजार से तीन वाहन को जब्त किया. इसमें सीमेंट लदा वाहन संख्या एनएल01जी/9536, पेट्रोल पंप के समीप बीआर08जी/1092 एवं बाजार का सामान लदा वाहन संख्या बीआर 086/ 0830 पकड़ा गया. दो वाहन थाना पहुंचा. लेकिन एक वाहन बीआर 08जी/ 1092 थाना नहीं पहुंचा, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संदर्भ में जब वाणिज्य पदाधिकारी बात करने की कोशिश की गयी तो संपर्क नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version