ट्रैक्टर पलटने से ननद-भौजपाई की मौत
पेज 1 के लिए फोटो संख्या : 17,18फोटो कैप्सन : महिलाओं के शव तथा विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर कब्रिस्तान के निकट शुक्रवार की दोपहर एक ट्रैक्टर पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. इसके साथ ही दो अन्य महिलाएं भी बुरी तरह घायल हो गयीं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल […]
पेज 1 के लिए फोटो संख्या : 17,18फोटो कैप्सन : महिलाओं के शव तथा विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर कब्रिस्तान के निकट शुक्रवार की दोपहर एक ट्रैक्टर पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. इसके साथ ही दो अन्य महिलाएं भी बुरी तरह घायल हो गयीं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में किया जा रहा है. दोनों मृत महिलाएं एक ही परिवार की थीं.प्राप्त समाचार के अनुसार, धरहरा थाना के माताडीह रघुपुर निवासी दर्जन भर महिलाएं चौर बहियार से मसूर उखाड़ कर एक ट्रैक्टर संख्या जेएच 45 बी/2747 पर सवार हो कर वापस अपने घर जा रही थी. वे अपने साथ मजदूरी के रूप में मसूर भी घर ले जा रही थीं. इसी बीच वाहन चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क की दक्षिणी ओर पलट गया. घटना में उस पर सवार रघुपुर निवासी कृष्णा मंडल की पत्नी पार्वती देवी (35 वर्ष) तथा पप्पू मंडल की पत्नी मीना देवी (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुगनी देवी पति राधे मंडल तथा शबनम देवी पति रोहन मंडल को चिकित्सा के लिए भेजा गया तथा पुलिस को सूचना दी गयी. जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों तथा ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है.