26 मार्च को बाबा आनंदमूर्ति के जन्मस्थल का होगा उद्घाटन

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : मंडप को दिया जा रहा अंतिम रूप28-29 मार्च को आनंदमार्ग का धर्म महासम्मेलनप्रतिनिधि, जमालपुरआनंदमार्ग के संस्थापक बाबा आनंदमूर्ति के जन्मस्थल को आगामी 26 मार्च को अनुयायियों के लिए खोल दिया जायेगा. 28-29 मार्च को आनंदमार्ग के धर्म महासम्मेलन को देखते हुए ऐसा किया जायेगा. जमालपुर के दलहट्टा दुर्गास्थान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : मंडप को दिया जा रहा अंतिम रूप28-29 मार्च को आनंदमार्ग का धर्म महासम्मेलनप्रतिनिधि, जमालपुरआनंदमार्ग के संस्थापक बाबा आनंदमूर्ति के जन्मस्थल को आगामी 26 मार्च को अनुयायियों के लिए खोल दिया जायेगा. 28-29 मार्च को आनंदमार्ग के धर्म महासम्मेलन को देखते हुए ऐसा किया जायेगा. जमालपुर के दलहट्टा दुर्गास्थान के निकट इसी स्थान पर वर्ष 1921 के बुध पूर्णिमा के दिन रेलकर्मी लक्ष्मी नारायण सरकार की पत्नी माता आशा रानी ने प्रभात रंजन सरकार को जन्म दिया था. यही प्रभात रंजन सरकार ने कालांतर में आनंद मार्ग की स्थापना की थी, जिसके अनुयायी आज दुनिया के लगभग सभी देशों में विद्यमान हैं.बताया जाता है कि आनंद मार्ग प्रचारक संघ के कार्यकर्ताओं ने धन संग्रह कर बाबा के इस जन्म-स्थल पर एक भव्य भवन का निर्माण कराया है. इसका उद्घाटन अखिल विश्व आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत करेंगे. इसमें एक बड़ा सा मंडप का निर्माण कराया गया है जहां बाबा आनंदमूर्ति के अस्थि कलश को श्रद्धालुओं के लिए रखा जायेगा. इसके सामने ही बनाये गये बड़े से हॉल में बैठ कर अनुयायी ध्यान-साधना करेंगे. एक आभा सेवा सदन संचालित किया जायेगा जहां लोगों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जायेंगी. इसके साथ ही वहां चिल्ड्रेन हाउस भी संचालित होगा. इस संबंध में आनंद मार्ग के रीजनल जन संपर्क सेक्रेटरी आचार्य पुष्पेंद्रानंद अवधूत ने बताया कि इस नव निर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर वहां छह घंटों के लिए अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम् कीर्तन का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version