कानून से नहीं सांस्कृतिक गतिविधियों से बदलेगा समाज

प्रतिनिधि , मुंगेरआरडी एंड डीजे कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा दिलीप महल पूरबसराय में विशेष शिविर का समापन रविवार को किया गया. समापन सत्र की अध्यक्षता भागलपुर विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ जयप्रकाश नारायण ने की. रॉटरी क्लब के अध्यक्ष हरबीत सिंह ने कहा कि एनएसएस के बच्ची के लिए दिलीप महल का रंगमंच हमेशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि , मुंगेरआरडी एंड डीजे कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा दिलीप महल पूरबसराय में विशेष शिविर का समापन रविवार को किया गया. समापन सत्र की अध्यक्षता भागलपुर विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ जयप्रकाश नारायण ने की. रॉटरी क्लब के अध्यक्ष हरबीत सिंह ने कहा कि एनएसएस के बच्ची के लिए दिलीप महल का रंगमंच हमेशा उपलब्ध रहेगा. पत्रकार चंद्रशेखरम ने कहा कि संसद द्वारा कानून बना देने से समाज नहीं बदलता है. केवल सांस्कृतिक गतिविधियों से ही समाज बदलता है. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गयी. कुमारी स्मिता, राजवाला, रीतू कुमारी ने कुलगीत प्रस्तुत किया गया. श्वेता कुमारी, सपना कुमारी ने राधा कैसे न जले गीत पर डांस प्रस्तुत किया. गुंडे के टेंडर नाटक का भी मंचन किया गया. अंकित, तनवीर, आदित्य, मनीष अस्तरवार द्वारा चार शराबी नाम नाटक प्रस्तुत किया गया. देवव्रत ने चुटकुला प्रस्तुत किया. मौके पर रॉटरी क्लब के सचिव नारायण सिंह, सह सचिव पीयूष कुमार, आरए कॉलेज शंभुगंज के प्राचार्य डॉ श्रीकांत प्रसाद, पूरबसराय ओपी प्रभारी कुमार सन्नी, प्रो. संजय कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version