उन्होंने बताया कि आइसीयू भवन का जीर्णोद्धार कार्य कराने के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा निविदा निकाली गयी थी. किंतु समयाभाव तथा परिणाम विपत्र की स्वीकृति नहीं होने के कारण उस निविदा को स्थगित कर दी गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा एक ही कार्य के संदर्भ में जो दो बार निविदा प्रकाशित हुई है वह टंकण भूल है.
उन्होंने यह भी बताया कि तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल के फर्श पर जो टाइल्स लगाये जा रहे हैं वह पूर्व में प्रकाशित निविदा के आधार पर लगाया जा रहा है. इस अस्पताल के शेष फर्श में टाइल्स लगाने का कार्य की जो निविदा निकाली गयी थी उसे भी रद्द कर दिया गया है.