14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सपा ने रखा उपवास

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : शहीद स्मारक के समक्ष उपवास पर बैठे सपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर महान समाजवादी नेता एवं चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की 105 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सामूहिक उपवास किया. कार्यक्रम का नेतृत्व […]

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : शहीद स्मारक के समक्ष उपवास पर बैठे सपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर महान समाजवादी नेता एवं चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की 105 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सामूहिक उपवास किया. कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव कर रहे थे. सपा कार्यकर्ताओं ने उपवास स्थल पर ही डॉ राम मनोहर लोहिया के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि पूरा देश भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में धधक रहा है. धरती पुत्र किसान निराश हैं. ऐसी स्थिति में डॉ लोहिया को सच्ची श्रद्धांजलि विचार और शास्त्र से नहीं बल्कि आंदोलन से ही दी जा सकती है. मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल लाकर किसानों के जख्मों को कुरेदने का काम किया है. इससे किसान बदहाली की स्थिति में चले जायेंगे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विद्या किशोर, जिला प्रवक्ता अशोक भारत, सचिव मोहन पंडित ने कहा कि यह एक काला कानून है और इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जायेगा. इसके विरोध में गांव-गांव में किसानों को आंदोलन के लिए प्रेरित किया जायेगा. बाद में अपने सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सपा कार्यकर्ताओं ने प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा. इसमें जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित करने, जिले में बढ़ते अपराध को रोकने, बदहाल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने, लंबित बासगीत परचा के मामलों को निष्पादित करने की मांग की गयी. उपवास कार्यक्रम में जिला सचिव अमर शक्ति अरुण सिंह, संजय यादव, मनोज पासवान, रामनाथ राय, मनीष यादव, डॉ सुधीर गुप्ता, ओमप्रकाश लहरी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें