आरटीपीएस काउंटर पर शेड लगाने की मांग
फोटो संख्या : 29 फोटो कैप्सन : प्रमाण पत्रों के लिये धूप में आरटीपीएस काउंटर पर खड़े अभ्यर्थीप्रतिनिधि, जमालपुरचैत के महीने में ही धूप ने जमालपुर प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर अपना प्रमाण पत्र लेने आने वाले अभ्यर्थियों को परेशान कर दिया है. दोपहर बाद जब अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र लेने के लिये वहां काउंटर […]
फोटो संख्या : 29 फोटो कैप्सन : प्रमाण पत्रों के लिये धूप में आरटीपीएस काउंटर पर खड़े अभ्यर्थीप्रतिनिधि, जमालपुरचैत के महीने में ही धूप ने जमालपुर प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर अपना प्रमाण पत्र लेने आने वाले अभ्यर्थियों को परेशान कर दिया है. दोपहर बाद जब अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र लेने के लिये वहां काउंटर पर पहुंचते हैं तो धूप काटने को दौड़ती है. सोमवार को ललिता कुमारी, राजन कुमार, मंटू, श्रवण कुमार तथा राहुल कुमार मंडल सहित कई अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि पूर्वाह्न में ही नियमानुसार वे लोग आरटीपीएस काउंटर पर अपना आवेदन जमा करते हैं. तत्काल के आवेदक अपना प्रमाण पत्र उसी दिन हासिल करने के लिये अपराह्न में भवन की पश्चिमी ओर के वितरण काउंटर पर प्रमाण पत्र लेने के लिये एकत्रित होते हैं. जब तक धूप तीखी हो जाती है तथा अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में अंचल अधिकारी श्रीधर पांडेय ने बताया कि इसी सप्ताह के भीतर डिस्ट्रीब्यूशन काउंटर पर शेड का निर्माण करा दिया जायेगा.