नीतीश कुमार ने दलित व महादलित को बांटा : मांझी
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : सभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी प्रतिनिधि, बरियारपुर मुंगेर से भागलपुर जाने के क्रम में मंगलवार को कल्याणपुर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया. कल्याणपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि […]
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : सभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी प्रतिनिधि, बरियारपुर मुंगेर से भागलपुर जाने के क्रम में मंगलवार को कल्याणपुर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया. कल्याणपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि मुझे एक साजिश के तहत मुख्यमंत्री पद से हटाया गया. मैंने हर वर्ग एवं हर समुदाय को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहा. 34 महत्वपूर्ण निर्णय लिये. लेकिन नीतीश कुमार को यह नागवार गुजरा और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. ताकि मैं जनता के बीच लोकप्रिय नहीं हो सकूं. इंदिरा आवास बनाने के लिए गरीबों को तीन डिसमिल जमीन की जगह पांच डिसमिल जमीन देने की बात की. गरीब सवर्ण को आरक्षण देने की बात कही, क्या यह गलत था? नीतीश ने एससी को भी तोड़ने का काम किया. दलित-महादलित में बांट कर, लेकिन मैंने तो पासवान जाति को भी महादलित में लेकर एक करने का काम किया. समाज में सभी एक जाति हैं. जिस प्रकार मेरे साथ अन्याय हुआ, आपका भी अधिकार छीना जा रहा है. उसके खिलाफ पटना के गांधी मैदान में 20 अप्रैल को पहुंच कर अपनी एकता दिखायें. मौके पर विनय कुमार सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.