शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे परिषद कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना बिहार में शिक्षा का गिरता स्तर, भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के विरोध में दिया गया. विभाग प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार विश्व स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे परिषद कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना बिहार में शिक्षा का गिरता स्तर, भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के विरोध में दिया गया. विभाग प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि बिहार विश्व स्तर पर ज्ञान अर्जन का केंद्र था. लेकिन आज बिहार से शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का पलायन हो रहा है. यहां तक की बच्चों को भी दूसरे राज्यों के स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजा जा रहा है. उच्च तकनीकी शिक्षा संस्थान के अभाव में यहां से करोड़ों अरबों की राशि दूसरे राज्य में छात्रवृत्ति राशि के रूप में जा रही है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत कुमार ने कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के लिए चल रही योजनाएं काली कमाई का जरिया बन कर रह गयी है. जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम, अमरदीप, अनामिका, पिंटू कुमार, प्रणव कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था आइसीयू में चली गयी है. वक्ताओं ने बिहार विधान सभा के घेराव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं से पटना चलने की अपील की. मौके पर सोनम, बबली, अभिषेक राज, आकाश सिन्हा, आयुष कुमार, पवन कुमार, दीनानाथ, अमित कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version