इंतहा हो गयी इंतजार की…
बिहार दिवस सह अंग महोत्सव पर सुदेश भोंसले ने किया गीतों से सराबोरशाजिद अंसारी, माधुरी के गीतों से लोग हुए मुग्धहास्य कलाकार रवींद्र जॉनी व राज सागर ने किया लोटपोटडीआइडी चैंपियन जैनी एंड ग्रुप के डांस पर थिरके लोगफोटो संख्या : 7,7ए फोटो कैप्सन : गीत प्रस्तुत करती गायिका माधुरी व युगल गीत में सुदेश […]
बिहार दिवस सह अंग महोत्सव पर सुदेश भोंसले ने किया गीतों से सराबोरशाजिद अंसारी, माधुरी के गीतों से लोग हुए मुग्धहास्य कलाकार रवींद्र जॉनी व राज सागर ने किया लोटपोटडीआइडी चैंपियन जैनी एंड ग्रुप के डांस पर थिरके लोगफोटो संख्या : 7,7ए फोटो कैप्सन : गीत प्रस्तुत करती गायिका माधुरी व युगल गीत में सुदेश भोंसले व माधुरी प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार दिवस सह अंग महोत्सव के मौके पर पोलो मैदान सुर-साज से झंकृत हो उठा. सुरीले गीत, अद्भुत नृत्य व हास्य कलाकारों के लोट-पोट कर देने वाले लतीफे कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे थे. वहीं कार्यक्रम में मौजूद दर्शक देर रात तक मधुर गीतों पर थिरकते थे.मुंबई से आये गायक सुदेश भोंसले जैसे ही मंच पर पहुंचे, तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया गया. उन्होंने सर्वप्रथम अपने आदर्श किशोर दा के गाये गीत ” मेरे महबूब कयामत होगी, आज रुसवा तेरी गलियों में मुहब्बत होगी… ” से आगाज किया. उसके बाद एक के बाद एक नये व पुराने गीतों की झड़ी लगा दी. वहीं सहयोगी गायक शाजिद अंसारी ने रफी के आवाज में ” बड़ी दूर से आये हैं प्यार का तोहफा लाये है… एवं बदन पे सितारे लपेटे हुए… ” सहित अन्य गीत गाकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. गायिका माधुरी ने भी युगल गीत में सुदेश भोंसले का साथ दिया. इतना ही नहीं डीआइडी के चैंपियन रहे जैनी एंड ग्रुप ने रिकॉर्डिंग डांस पर लोगों को थिरकने पर विवश कर दिया. साथ ही मुंबई से आये हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी एवं राज सागर ने चुटकुले सुना कर लोगों को लोट-पोट कर दिया. रवींद्र जॉनी ने भ्रूण हत्या पर ” ये सिलसिला चलता रहा तो पछताओगे ” की पंक्ति सुना कर लोगों को सोचने पर विवश कर दिया.