स्थापना दिवस पर बाल वैज्ञानिक पुरस्कृत

प्रतिनिधि, मुंगेरविज्ञान सेवा समिति मुंगेर का 25वां स्थापना दिवस लाल दरवाजा में प्रतिभा सृजन सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद के संयोजक प्रो केएन राय ने की. संचालन सचिव दिनेश कुमार ने किया. विज्ञान सेवा समिति की स्थापना दिवस के अवसर पर मुंगेर जिला का नाम रोशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, मुंगेरविज्ञान सेवा समिति मुंगेर का 25वां स्थापना दिवस लाल दरवाजा में प्रतिभा सृजन सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद के संयोजक प्रो केएन राय ने की. संचालन सचिव दिनेश कुमार ने किया. विज्ञान सेवा समिति की स्थापना दिवस के अवसर पर मुंगेर जिला का नाम रोशन करने वाले बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा राजनंदनी को सम्मानित किया. रवींद्र नाथ टैगोर मध्य विद्यालय दलहट्टा, मध्य विद्यालय चौक बाजार, मध्य विद्यालय कासिम बाजार, चिल्ड्रन नॉलेज एकेडमी माधोपुर, मध्य विद्यालय माधोपुर, दुर्गा संस्था किशोर मध्य विद्यालय शाहजुबैर रोड के 30 बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया. समिति के अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने कहा कि छात्र हौसला ने गिरने दें. सचिव सुखदेव प्रसाद ने कहा कि प्रायोगिक कार्यक्रम में भाग लेने से छात्र की खोजी प्रवृत्ति बढ़ती है. उपाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश नारायण ने कहा कि आज विज्ञान सेवा समिति से जुड़े छात्र-छात्रा राज्य, देश और विदेशों में नाम रोशन कर रहे हैं. पत्रकार चंद्रशेखरम कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत के विश्वविद्यालयों में विज्ञान पढ़ने वाले छात्रों का घटता प्रतिशत भारत के भविष्य के लिए चिंता की बात है. मौके पर भोला प्रसाद भगत, सुरेश प्रसाद यादव, सरोज कुमारी, खगेंद्र मोहन झा, प्रकाश नारायण सिन्हा, प्रो जीवन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version