जनाधिकार मोरचा ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते मोरचा के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेरजनाधिकार मोरचा के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने बुधवार को शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व मोरचा के अध्यक्ष संजय केशरी ने किया. बाद में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर उन्हें अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते मोरचा के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेरजनाधिकार मोरचा के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने बुधवार को शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व मोरचा के अध्यक्ष संजय केशरी ने किया. बाद में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर उन्हें अपने मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. मोरचा के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी चौक से पुतला जुलूस निकला जो प्रदर्शन करते हुए डीइओ कार्यालय पहुंचा. संजय केशरी ने कहा कि सरकारी स्कूलों की ध्वस्त व्यवस्थाओं की कब्रगाह पर पैदा निजी स्कूल आज शिक्षा विभाग से सांठ-गांठ, प्रशासनिक उदासीनता एवं जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं. अगर शिक्षा विभाग एवं प्रशासन निजी स्कूलों में आरटीआइ एक्ट के अनुसार 6 से 14 वर्ष के 25 प्रतिशत बच्चों के मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा के लिए नामांकन कराने में असमर्थ है ,तो इसकी घोषणा करे. मौके पर मो नियाज उद्दीन, नरेश कुमार गुप्ता, अभिषेक भारती, संतोष मालाकार, मो शादाब, मो नकी इमाम, अंजनी श्रीवास्तव, मिथिलेश कुशवाहा, अमर ठाकुर, मोनू सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version