पांचवें दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व बाल लीलाओं का बखान
फोटो संख्या : 17,18फोटो कैप्सन : प्रवचन करते श्रीरामजी त्रिपाठी एवं झांकी प्रतिनिधि, तारापुर मोहनगंज स्थित राधा-गोविंद ठाकुरबाड़ी में भागवत कथा के पांचवें दिन बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व उनकी बाल लीला का बखान किया गया. हरिद्वार आये श्रीरामजी त्रिपाठी ने श्रीकृष्ण के बाल रूप का वर्णन करते हुए कहा कि माता यशोदा सबको यश […]
फोटो संख्या : 17,18फोटो कैप्सन : प्रवचन करते श्रीरामजी त्रिपाठी एवं झांकी प्रतिनिधि, तारापुर मोहनगंज स्थित राधा-गोविंद ठाकुरबाड़ी में भागवत कथा के पांचवें दिन बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व उनकी बाल लीला का बखान किया गया. हरिद्वार आये श्रीरामजी त्रिपाठी ने श्रीकृष्ण के बाल रूप का वर्णन करते हुए कहा कि माता यशोदा सबको यश प्रदान करती हैं. नंद बाबा सबको आनंदित करते हैं. ऐसे आचरण वालों के ही घर में श्रीकृष्ण का जन्म होता है. पूतना, तारकासुर एवं तृणावर्त की कथा सुनाया. उन्होंने कहा कि पूतना अविद्या का स्वरूप है. जब तक जीव के अंदर अविद्या है तब तक परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती.इसलिए सबसे श्रीकृष्ण ने अविद्या को ही नष्ट किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वाल्मीकि शर्मा, शक्ति अग्रवाल, नरेश पंडित आदि का सराहनीय योगदान रहा.