बिना पैसे का एटीएम बना शोभा की वस्तु फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : बिना पैसा का एटीएम जमालपुर. जमालपुर में विभिन्न बैंकों के लगभग एक दर्जन एटीएम हैं. एक-दो एटीएम को छोड़ सभी एटीएम खुले तो रहते हैं, लेकिन किसी में रुपये नहीं रहते. इस कारण यात्री एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटकते रहते हैं. एटीएम यूजर वसंत राणा, धनराज कुमार, रवि सहगल, रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार, रवि पासवान, राजेश राय ने बताया कि एटीएम तो खोल दिया गया है लेकिन किसी में पैसा नहीं रहता. एटीएम किसी भी बैंक का हो, अधिकारियों को इसकी सुधि लेते रहनी चाहिए. इससे अच्छा होता कि एटीएम बंद ही कर देनी चाहिए. ——————————वार्षिक कार्यशाला को लेकर बैठक जमालपुर. बच्चों की अच्छी शिक्षा व भविष्य को लेकर नयागांव विद्या मंदिर परिसर में वार्षिक आचार्य कार्यशाला की तैयारी को लेकर बैठक की गयी. आगामी 2 अप्रैल से त्रि-दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया कि कार्यशाला में लगभग 61 आचार्य शामिल होंगे. इसमें सरस्वती शिशु मंदिर बरियारपुर, पाटम, मुंगरौड़ा, नयागांव भाग लेंगे. मौके पर सिद्धीनाथ पांडेय, श्वेता गुप्ता, रमेश कुमार शर्मा, शंकर ठाकुर, पवन सूरसेन, राजीव रंजन, सविता कुमारी, हिमांशु शेखर, चंद्रशेखर कुमार आदि मौजूद थे.
21.जमालपुर की खबरें :-
बिना पैसे का एटीएम बना शोभा की वस्तु फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : बिना पैसा का एटीएम जमालपुर. जमालपुर में विभिन्न बैंकों के लगभग एक दर्जन एटीएम हैं. एक-दो एटीएम को छोड़ सभी एटीएम खुले तो रहते हैं, लेकिन किसी में रुपये नहीं रहते. इस कारण यात्री एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटकते रहते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement