टीबी रोगियों को सोशल एक्टिविटि से जोड़ने की कवायद
जिला यक्ष्मा केंद्र में मुंगेर जिला टीवी फोरम की बैठक फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : टीवी फोरम की बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ बहावउद्दीन व अन्य प्रतिनिधि, मुंगेर जिला यक्ष्मा केंद्र मुंगेर में गुरुवार को बिहार वोलेंटरी हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अक्षय प्रोजेक्ट के तहत टीवी फोरम की बैठक आयोजित की गयी. इसमें टीवी […]
जिला यक्ष्मा केंद्र में मुंगेर जिला टीवी फोरम की बैठक फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : टीवी फोरम की बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ बहावउद्दीन व अन्य प्रतिनिधि, मुंगेर जिला यक्ष्मा केंद्र मुंगेर में गुरुवार को बिहार वोलेंटरी हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अक्षय प्रोजेक्ट के तहत टीवी फोरम की बैठक आयोजित की गयी. इसमें टीवी रोगियों को सोशल एक्टिविटि से जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ बहावउद्दीन ने की. उन्होंने कहा कि यक्ष्मा रोग को समाप्त करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चल रहे हैं. इसके तहत जहां मुंगेर जिले में सभी नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बलगम जांच की सुविधा उपलब्ध है. वहीं 1067 डॉट्स के केंद्र संचालित हैं, जहां चयनित यक्ष्मा रोगियों को मुफ्त में दवा खिलायी जाती है. उन्होंने बताया कि मुंगेर में शीघ्र ही एमडीआर (मल्टी ड्रग रसीडेंस) रोगियों की जांच के लिए जीन एक्सपर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी. अक्षय प्रोजेक्ट के दीपक कुमार ने कहा कि टीवी रोगियों को सोशल एक्टिविटि से जोड़ने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मुंगेर में अक्षय प्रोजेक्ट के तहत चार एनजीओ को जोड़ा गया है जो सुदूर क्षेत्रों में रोगियों की पहचान कर उसकी जांच कराते हैं और फिर डॉट्स के माध्यम से उन्हें दवा उपलब्ध करायी जाती है. इस दिशा में टीवी फोरम के सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण है. बैठक में टीवी फोरम के सदस्य राणा गौरी शंकर, एनजीओ प्रतिनिधि डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, राजकुमार राम आदि मौजूद थे.