सज-धज कर मंदिर तैयार, रामनवमी आज

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : सज-धज कर तैयार पूजा पंडाल प्रतिनिधि, जमालपुर रामनवमी को लेकर शहर में उत्साह का माहौल व्याप्त है. तमाम हनुमान मंदिरों में बजरंग बली की मूर्तियों का रंगरोगन किया गया है. मंदिरों की साज सज्जा पूरी कर ली गयी है. हलवाइयों की दुकान पर चढ़ावा के लिए लड्डू व बतासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:03 PM

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : सज-धज कर तैयार पूजा पंडाल प्रतिनिधि, जमालपुर रामनवमी को लेकर शहर में उत्साह का माहौल व्याप्त है. तमाम हनुमान मंदिरों में बजरंग बली की मूर्तियों का रंगरोगन किया गया है. मंदिरों की साज सज्जा पूरी कर ली गयी है. हलवाइयों की दुकान पर चढ़ावा के लिए लड्डू व बतासा भी तैयार कर लिया गया है. महावीर जी देवता स्थान बड़ी दरियापुर में भक्ति संध्या का आयोजन किया जायेगा, तो छुरछुरिया पहाड़ स्थित पंचमुखी मंदिर में अखंड रामधुन का आयोजन किया जायेगा. शहर के जुबली वेल चौक स्थित महावीर मंदिर के पुजारी मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि वर्ष 1975 से निर्बाध रूप से रामनवमी के अवसर पर विशेष पूजन अर्चन की जाती रही है. इस वर्ष दोपहर दो बजे कर्क लगन में सरकारी पूजा आयोजित होगी. क्योंकि भगवान श्रीराम का जन्म भी कर्क लग्न में ही हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रात: साढ़े पांच बजे मंदिर के पट खोल दिये जायेंगे एवं आरती पूजा के उपरांत अपराह्न 1 बजे तक ध्वजा चढ़ाये जायेंगे. संध्या में छप्पन भोग के बाद आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न होगा. रामनवमी को लेकर जुबली वेल चौक पर ध्वजा चढ़ाने के लिए दूरदराज के लोगों ने बांस का आढ़त ही तैयार कर लिया है. प्रति बांस की बिक्री शुक्रवार को 40-50 रुपये से सौ रुपये तक हुई.

Next Article

Exit mobile version