तांती चेतना संघ का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सम्मेलन में उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधि , धरहरा तांती चेतना संघ का एक दिवसीय सम्मेलन आदर्श बालिका उच्च विद्यालय धरहरा में रविवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता उज्ज्वल तांती ने की. उद्घाटन सुबोध कुमार तांती एवं सुरेश तांती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सुबोध तांती ने कहा […]
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सम्मेलन में उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधि , धरहरा तांती चेतना संघ का एक दिवसीय सम्मेलन आदर्श बालिका उच्च विद्यालय धरहरा में रविवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता उज्ज्वल तांती ने की. उद्घाटन सुबोध कुमार तांती एवं सुरेश तांती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सुबोध तांती ने कहा कि तांती समाज अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जाग चुकी है. जमालपुर विधानसभा सहित 25 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में तांती जाति निर्णायक की भूमिका है. यदि राजनीति दल विधानसभा चुनाव से पूर्व तांती समाज के हित में ठोस निर्णय नहीं लेती है तो तांती चेतना संघ जिले सहित पूरे बिहार में अपनी रणनीति तय करेगी. उमेश कुमार आजाद ने कहा कि स्वजातीय बंधुओं ने सम्मेलन आयोजित किया है उसे जिले भर के स्वजातीय बुद्धिजीवियों के सहयोग से जिले भर में अभियान को सफल बनाने की आवश्यकता है. राजेंद्र तांती ने कहा तांती जाति में आर्थिक, राजनीति एवं शैक्षणिक माहौल व्याप्त करने के लि राजनीतिक दलों में भागीदारी सुनिश्चित करें. सम्मेलन में सुधांशु कुमार, नीलेश कुमार, दिलीप तांती, प्रमोद, चंद्रशेखर, ललन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.