मनाया गया श्रीरामकृष्ण परमहंस जी का जन्मोत्सव
जमालपुर : श्री रामकृष्ण विवेकानंद भक्त संघ के तत्वावधान में रविवार को मुख्य रेलवे अस्पताल परिसर में श्री रामकृष्ण परमहंस का जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व उपाध्यक्ष मीता मुखर्जी ने किया. सचिव सुब्रत चटर्जी ने बताया कि जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में प्रात: से ही उत्साह बना हुआ था. मंगल आरती के बाद वेलूर […]
जमालपुर : श्री रामकृष्ण विवेकानंद भक्त संघ के तत्वावधान में रविवार को मुख्य रेलवे अस्पताल परिसर में श्री रामकृष्ण परमहंस का जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व उपाध्यक्ष मीता मुखर्जी ने किया. सचिव सुब्रत चटर्जी ने बताया कि जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में प्रात: से ही उत्साह बना हुआ था.
मंगल आरती के बाद वेलूर मठ द्वारा निर्धारित विधि-विधान के अनुसार विद्वान पुरोहितों ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया. इन पुरोहितों में मुजफ्फरपुर के कृष्णा महाराज तथा पटना के किशोर महाराज शामिल थे. पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रद्धालु स्वाती घोष ने स्वयं स्वामी विवेकानंद सरस्वती द्वारा रचित ‘ गतिस्त्वं गतिस्त्वं त्वमेव भवानी ‘ प्रस्तुत कर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया.
आलो पाल, भोला नाथ एवं श्यामल भट्टाचार्य के भजन भी काफी पसंद किये गये. तबला पर संगत हीरेन मुखर्जी ने किया. बाद में आगंतुक विद्वानों द्वारा स्वामी रामकृष्ण के जीवन चरित पर सारगर्भित प्रवचन किये गये. बाद दोपहर भोग के उपरांत प्रसाद वितरण किण गया. मौके पर अपराजिता, चंदना बैनर्जी, माला चटर्जी, झरना सरकार, रीजू, जयश्री, मिताली मुखर्जी तथा दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.