ठनका गिरने से दो बच्ची सहित चार की मौत
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड में सोमवार को वर्षा के साथ ही वज्रपात से अलग-अलग स्थानों पर दो बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में अधिकांश मजदूर व गरीब तबके के हैं. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. प्रखंड के धरहरा […]
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड में सोमवार को वर्षा के साथ ही वज्रपात से अलग-अलग स्थानों पर दो बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में अधिकांश मजदूर व गरीब तबके के हैं. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. प्रखंड के धरहरा दक्षिणी पंचायत के दास टोला में ठनका गिरने से चंद्रिका दास की 28 वर्षीय पत्नी विनीता देवी की मौत हो गयी. वह खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गयी. उसे एक पुत्र व चार पुत्री है, जो अनाथ हो गये. इधर सारोबाग पंचायत के बड़ी गोविंदपुर में वज्रपात की चपेट में आने से सत्तन यादव की पत्नी किरण देवी की मौत हो गयी. जबकि माताडीह पंचायत के दशरथी गांव में पप्पू बिंद की दस वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी एवं सिखो बिंद की पुत्री जमनी कुमारी वज्रपात की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी. सरकारी स्तर पर इन लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि उपलब्ध करायी गयी है.