भाजयुमो नेता उत्तम शर्मा का हत्यारा गिरफ्तार!

प्रतिनिधि, मुंगेर भाजयुमो नेता उत्तम शर्मा के हत्याकांड को अंजाम देने वाला शूटर स्वीटी मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह जमालपुर के कुख्यात अपराधी अमित मंडल का खास शूटर है. वैसे पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तम शर्मा की हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर भाजयुमो नेता उत्तम शर्मा के हत्याकांड को अंजाम देने वाला शूटर स्वीटी मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह जमालपुर के कुख्यात अपराधी अमित मंडल का खास शूटर है. वैसे पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तम शर्मा की हत्या अमित मंडल के खास शूटर स्वीटी मंडल ने की है जमालपुर शहर के नयागांव का रहने वाला है. हाल ही में वह मुंगेर जेल से निकला था. जेल में ही पवन मंडल के कहने पर अमित मंडल ने उसे उत्तम शर्मा की हत्या का सुपारी सौंपा था. जानकारी के अनुसार मुंगेर शहर के कष्टहरणी के समीप से ही उसकी गिरफ्तारी की गयी है और उससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. लेकिन पूरे गोपनीय तरीके से उसे रखा गया है. विदित हो कि शुक्रवार को एसपी कार्यालय के समीप स्थित रेस्टोरेंट श्रुति में दिनदहाड़े उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया था. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने यह स्पष्ट किया है कि हत्या अमित मंडल के शूटर ने ही किया है. लेकिन वे इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे.

Next Article

Exit mobile version