बेमौसम आंधी-बरसात से जनजीवन हुआ प्रभावित

फोटो संख्या : 25,26फोटो कैप्सन : सड़क पर जमा पानी व जेएसए गैलरी की उड़ी शेड प्रतिनिधि, जमालपुरअमूमन आंधी-बारिश के इस मौसम में आंधी के बाद ही बारिश की फुहार होती है, परंतु सोमवार की दोपहर बारिश के बाद तेज आंधी लोगों की परेशानी का सबब बना. सड़कों पर बने गड्ढे में पानी जम गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 10:03 PM

फोटो संख्या : 25,26फोटो कैप्सन : सड़क पर जमा पानी व जेएसए गैलरी की उड़ी शेड प्रतिनिधि, जमालपुरअमूमन आंधी-बारिश के इस मौसम में आंधी के बाद ही बारिश की फुहार होती है, परंतु सोमवार की दोपहर बारिश के बाद तेज आंधी लोगों की परेशानी का सबब बना. सड़कों पर बने गड्ढे में पानी जम गया. इस कारण आवाजाही करने वालों को भी परेशानी हुई. यूं तो प्रात: से ही आसमान हल्के बादल से ढका हुआ था. परंतु दोपहर सवा एक बजे के करीब शहर में एकाएक बूंदा-बूंदी शुरू हो गयी. जब तक लोग छिपने का ठिकाना खोज पाते तब तक देर हो चुकी थी. इस बीच लगभग पंद्रह मिनट बाद ही तेज आंधी से लोग और भी परेशान हो गये. आंधी के कारण कई दुकानदारों के शेड उड़ गये तो कई फुटपाथी दुकानदारों के सड़क के किनारे लगायी गई टोकरी सामान सहित उड़ कर सड़क पर आ गयी. तेज आंधी की चपेट में आ कर जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गैलरी के ऊपर की छत उड़ कर क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं जमालपुर-धरहरा मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क के गड्ढों में पानी भर गया. जमालपुर शहरी क्षेत्र के आधे भाग में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी, जिसे देर रात्रि तक बहाल नहीं किया जा सका.

Next Article

Exit mobile version