डायवर्सन में फंसी ट्रक, चार घंटे परिचालन रहा ठप

लगातार हो रही जाम, नहीं हो रहा निदान फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बालू लदी एक ट्रक डायवर्सन में फंस प्रतिनिधि , टेटियाबंबर गंगटा- हवेली खड़गपुर मुख्य मार्ग के बनहरा गांव के समीप बना डायवर्सन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. रोज-रोज की जाम से अब इस मार्ग से यात्रा करने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:03 PM

लगातार हो रही जाम, नहीं हो रहा निदान फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बालू लदी एक ट्रक डायवर्सन में फंस प्रतिनिधि , टेटियाबंबर गंगटा- हवेली खड़गपुर मुख्य मार्ग के बनहरा गांव के समीप बना डायवर्सन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. रोज-रोज की जाम से अब इस मार्ग से यात्रा करने वाले लोग ऊब चुके है. बावजूद इस डायवर्सन का दुरुस्त हल अब तक नहीं निकला गया है. मंगलवार को भी बालू लदी एक ट्रक डायवर्सन में फंस गयी. जिसके कारण चार घंटे तक इस मार्ग में वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. गंगटा -हवेली खड़गपुर मुख्य मार्ग के सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान बनहरा गांव के समीप डायवर्सन बनाया गया है. मंगलवार को बालू लेकर एक ट्रक इस होकर गुजर रहा था. इसी दौरान ट्रक डायवर्सन में फंस गयी. जिसके कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया. देखते ही देखते जाम लंबी होती गयी और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लगभग दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही. समाचार लिखे जाने तक चार घंटे बीत चुके थे. लेकिन ट्रक को नहीं निकाला जा सकता और जाम के कारण वाहनों की कतार लंबी होती जा रही थी. विदित हो कि बनहरा डायवर्सन में आये दिन कोई न कोई वाहन फंस जाती है. जिसके कारण जाम लग जाता है. लेकिन निर्माण एजेंसी इस डायवर्सन का निदान नहीं निकाल पा रही है. लगातार जाम के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को यह मार्ग अब पीड़ादायक हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version