शारंधर प्रसाद केशरी बने विधिज्ञ संघ के संयोजक
फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : संयोजक शारंधर प्रसाद केशरी के साथ तदर्थ समिति के सदस्य प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार स्टेट बार काउंसिल ने अधिवक्ता शारंधर प्रसाद केशरी को मुंगेर विधिज्ञ संघ के तदर्थ समिति का संयोजक एवं अभिमन्यु मंडल को महासचिव बनाया है. इसके साथ ही तदर्थ समिति के पूर्व से कार्यरत चार सदस्य एवं […]
फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : संयोजक शारंधर प्रसाद केशरी के साथ तदर्थ समिति के सदस्य प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार स्टेट बार काउंसिल ने अधिवक्ता शारंधर प्रसाद केशरी को मुंगेर विधिज्ञ संघ के तदर्थ समिति का संयोजक एवं अभिमन्यु मंडल को महासचिव बनाया है. इसके साथ ही तदर्थ समिति के पूर्व से कार्यरत चार सदस्य एवं ट्रेजरर अपने दायित्व पर बने रहेंगे. बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना के कार्यालय सचिव अशोक कुमार ने अपने पत्रांक 478/15, दिनांक 31.3.2015 के माध्यम से कहा है कि इस संदर्भ में 29 मार्च को बिहार स्टेट बार काउंसिल के जनरल बॉडी के मीटिंग में निर्णय लिया गया है. संयोजक शारंधर प्रसाद केशरी ने बताया कि स्टेट बार काउंसिल ने निर्देश दिया है कि जिन लोगों को पिछले दिनों होली के मौके पर राशि नहीं मिला था. उन सभी अधिवक्ताओं को राशि दी जाय. उन्होंने बताया कि मुंगेर विधिज्ञ संघ में कुल 996 अधिवक्ता नियमित प्रैक्टिसनर के रुप में चिह्नित किये गये है. जिनमें से 121 अधिवक्ताओं को यह राशि दी गयी थी. शेष सभी अधिवक्ताओ ंको 2 अप्रैल से राशि का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर तदर्थ समिति के सदस्य शशि शेखर सिंह, कमल किशोर प्रसाद, ट्रेजरर निरंजन मंडल मौजूद थे.