15. खड़गपुर की खबरे :-
व्यवसायी पर हमला करने वाला गिरफ्तार हवेली खड़गपुर . लोहची बाजार में व्यवसायी रमेश चौधरी को गोली मार कर घायल करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो नाकी गांव निवासी राजीव मंडल है. विदित हो कि पिछले 3 मार्च को अपराधियों ने रमेश चौधरी को उस समय गोली मार कर घायल कर […]
व्यवसायी पर हमला करने वाला गिरफ्तार हवेली खड़गपुर . लोहची बाजार में व्यवसायी रमेश चौधरी को गोली मार कर घायल करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो नाकी गांव निवासी राजीव मंडल है. विदित हो कि पिछले 3 मार्च को अपराधियों ने रमेश चौधरी को उस समय गोली मार कर घायल कर दिया था जब वह दुकान पर बैठा था. इस इस संबंध में शामपुर सहायक थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. घटना के 24 घंटे के अंदर जुगल मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जबकि राजीव मंडल फरार चल रहा था. जिसे मंगलवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में नाकी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अनुश्रवण समिति की बैठक हवेली खड़गपुर . मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ राशिद आलम की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. सदस्य ब्रह्मदेव दास ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में एमडीएम के लिए व्यावसायिक गैस सिलिंडर का प्रयोग किया जाता है. जिस पर रोक लगनी चाहिए. एसडीओ ने बताया कि बीपीएल कार्डधारियों का आवेदन गैस एजेंसी में लिया जा रहा है. मौके पर प्रखंड प्रमुख गौरी देवी, निरंजन निषाद, नगर पंचायत अध्यक्षा निर्मला देवी, जदयू नेत्री रेखा सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद थी.