आंधी, वारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की तोड़ी कमर
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : खेत में पड़ा बर्बाद फसल प्रतिनिधि , संग्रामपुर तेज आधी, बारिश और ओलावृष्टि ने कर्ज लेकर गेहूं व दहलनी फसलों की खेती करने वाले किसानों की कमर तोड़ दी. खेतों में अच्छी गेहूं की फसल देखकर किसानों ने जो सपना संजोया था वह एक बार में ही चूर-चूर हो […]
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : खेत में पड़ा बर्बाद फसल प्रतिनिधि , संग्रामपुर तेज आधी, बारिश और ओलावृष्टि ने कर्ज लेकर गेहूं व दहलनी फसलों की खेती करने वाले किसानों की कमर तोड़ दी. खेतों में अच्छी गेहूं की फसल देखकर किसानों ने जो सपना संजोया था वह एक बार में ही चूर-चूर हो गया.प्रखंड के रामपुर, बढ़ौनिया, दुरमट्ठा, दीदारगंज, बलिया, कटियारी पंचायतों के दर्जनों किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर खेती करना एक बार फिर घाटे का सौदा साबित हुआ. बलिया पंचायत निवासी पूर्व प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रकृति पर आधारित खेती कर किसान कभी धनवान नहीं हो सकता. मेहनत और पूंजी के बल पर लहलहाती गेहूं की फसल पक कर तैयार हुई. अब घर लाने की तैयारी थी. लेकिन अचानक आंधी,बारिश और ओलावृष्टि से सब कुछ बर्बाद हो गया. अब उनके समक्ष रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी. रामपुर पंचायत के उप मुखिया मिथलेश चौधरी, मनीष कुमार, बढ़ौनिया के धर्मेंद्र कुमार सिंह, कटियारी के महेश पासवान ने भी किसानों की बर्बादी पर घोर चिंता जताते हुए सरकार से मुआवजा देकर भरपाई कराने की मांग की है. बढ़ौनिया गांव के प्रसून कुमार सिंह ने बताया कि इस बार आम के पेड़ों पर मंजर बाहर ही बाहर छायी थी. मंजर से आम के दाने बने ही थे कि तेज आंधी और ओलावृष्टि से आम के टिकोला झड़ गया.